घरेलू कलह के चलते युवती ने खाया जहर

रिपोर्ट
सारनाथ
कुरावली/ मैनपुरी संदेश महल समाचार

मैनपुरी के थाना कुरावली क्षेत्र के क़स्बा में एक युवती ने घरेलू कलह से तंग आकर जहर खा लिया परिजनों को जानकारी होने पर आनन फानन में इलाज हेतु सीएचसी पर भर्ती कराया।
मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला उत्तर प्रदेश के जनपद मैनपुरी के कस्बा कुरावली के मोहल्ला पठानान का है। यहां निवासी युवती सुफिया पुत्री वाजिद उम्र 19 वर्ष ने परिवारिक कलह से तंग आकर घर में रखी चूहा मार दवा खा लिया। कुछ देर पश्चात जब युवती की हालत विगडने लगी तो पता चला कि युवती ने चूहा मारने वाली दवा का सेवन कर लिया है। युवती की तवियत विगड़ने पर परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुरावली पर ले गए। जहाँ पर उपस्थिति चिकित्साधिकारी डॉ.आनंद किशोर ने युवती का उपचार किया। युवती की हालत में सुधार होने पर उसे घर भेज दिया गया है।