रिपोर्ट
पंकज शाक्य
मैनपुरी संदेश महल समाचार
कुरावली के ग्राम शरिफपुर में चोरों ने चार दुकानों के ताले व शटर तोड़कर दुकानों में रखी सामान व लाखों की नकदी पर हाथ साफ किया है।रिपोर्ट थाना हाजा में दर्ज कराई गई है। मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने सबूत जुटाए हैं।
बताते चलें कि क्षेत्र के ग्राम शरीफ पुर में सोमवार मंगलवार की रात्रि चोरों ने ताले वा शटर तोड़कर विनायक कुमार पुत्र सुखबीर सिंह निवासी ग्राम सीलमपुर थाना मलावन जनपद एटा की जय गोगा जी ज्वेलर्स एवं क्लॉथ स्टोर की दुकान से कपड़े, सवा लाख रुपए कीमत की पौने 2 किलो चांदी तथा ₹11000 की नकदी मोहित पुत्र रामभरोसे निवासी शरिफपुर की जय बालाजी मेडिकल स्टोर दुकान से जरूरी दस्तावेज व तीन लाख 60 हजार रुपए की नगदी, महेश चंद्र पुत्र सुखराम निवासी ग्राम नगला कोठी की अभिनव मोबाइल एवं इलेक्ट्रिकल की दुकान से लगभग 50,000 कीमत के मोबाइल व ₹7000 की नगदी तथा 10 मोबाइल व मुन्नालाल पुत्र जगत सिंह निवासी ग्राम जखौआ के शिवम मेडिकल स्टोर से ₹7000 की नगदी चोरी कर ली। मंगलवार की सुबह जानकारी होने पर 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे सीओ डीपी गॉड, इंस्पेक्टर देवेंद्र नाथ मिश्र ने पुलिस कर्मियों के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर सबूत जुटाए। घटना की रिपोर्ट थाना में दर्ज कराई गई।चोरी की घटनाओं के संबंध में पुलिस ने मीडिया कर्मियों को भनक तक नहीं लगने दी और मंगलवार की रात्रि में मुकदमा दर्ज कर दिया गया। चर्चा नगर व क्षेत्र में सरेआम है।