पात्रता की जांच करने गये नामित अधिकारी पर रिश्वत मांगने का आरोप

झरेखापुर (सीतापुर) – विकास खण्ड परसेंडी के एक गांव मे प्रधानमंत्री आवास मे पात्रता की जांच करने गये नामित अधिकारी ने सूची मे अंकित लाभार्थी से बीस हज़ार रुपए मांगने का आरोप लगा है। रूपये न देने पर सूची से आवास काट देने की धमकी दी।
आपको बताते चलें कि विकास खण्ड परसेंडी के परसेंडी गांव निवासी पवन कुमार सिंह ने खंड विकास अधिकारी को प्रार्थना पत्र देेकर बताया। कि उसकी पत्नी पूनम सिंह का नाम आवास की पात्रता सूची मे है। जिसकी जांच करने गये विकास खंड परसेंडी के ए डी ओ समाज कल्याण अधिकारी अशोक कुमार त्रिपाठी ने लाभार्थी से बीस हजार रुपये की मांग की थी। तो लाभार्थी ने पांच हजार रूपये समाज कल्याण अधिकारी को दे दिया था। परंतु अब बकाया के 15000 रुपए उक्त अधिकारी द्वारा पुनः मांग की जा रही है। जब लाभार्थी ने शेष रुपए देने से मना किया तो विकास खंड के समाज कल्याण अधिकारी ने आवास काटने की धमकी दे डाली।
जब इस मामले के खण्ड विकास अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इसकी मुझे अभी कोई जानकारी नही है।
वहीं शिकायतकर्ता का कहना है कि हमने खण्ड विकास कार्यालय परसेण्डी में शिकायत कर जांच कर न्याय की गुहार लगाई है।