विमलेश पांडेय लखीमपुर-खीरी संदेश महल समाचार
महेवागंज-खीरी- पुलिस अधीक्षक खीरी के निर्देश पर त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए अवैध कच्ची शराब बनाने की सूचना पर दो लोगों को जंगल में छापेमारी करते हुए महिला सहित दो लोगों को रंगे हाथ शराब बनाते हुए शराब बनाने के उपकरण सहित दबोचा है भारी मात्रा में कच्ची शराब व लहन भी पुलिस ने बरामद किया है।पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो लोगों को नदी के किनारे जंगल से गिरफ्तार किया है इनमें एक महिला व एक पुरूष शामिल है।
सदर कोतवाली की महेवागंज चौकी प्रभारी उप निरीक्षक चेतन प्रकाश तोमर ने बताया कि एसपी खीरी के निर्देश पर चलाए गए अभियान के तहत रामनाथ पुत्र बहादुर,दुर्जना पत्नी मंगरे निवासगण रूद्रपुर खुर्द थाना खीरी को नदी के किनारे जंगल में शराब बनाते हुए पकड़ा गया।
इनके पास से 100 लीटर कच्ची शराब बनाने का उपकरण सहित बरामद हुआ हैं इनके पास से मिली करीब 1000 लीटर लहन मौके पर नष्ट किया गया है।
चौकी प्रभारी महेवागंज उ0 नि0 चेतन प्रकाश तोमर,हेड कांस्टेबल नीरज सिंह, कान्स्टेबल अरविंद कुमार, कान्स्टेबल यतेन्द्र पवार, कान्स्टेबल विकास कुमार, कान्स्टेबल गोपाल यादव, महिला कान्स्टेबल संध्या शामिल रही