श्रावण मास के तृतीय सोमवार पर लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का उमड़ा जनसैलाब

संदीप शुक्ला
महादेवा बाराबंकी संदेश महल समाचार

भाजपा की योगी सरकार में पहली बार श्रावण मास में श्रद्धालुओं पर हुई हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा, जलाभिषेक को उमड़ा जनसैलाब

सुप्रसिद्ध तीर्थ स्थल लोधेश्वर महादेव में चल रहे श्रावण मास के मेले के तृतीय सोमवार लाखों को आस्था का जनसैलाब दिखाई पड़ रहा था चारों तरफ श्रद्धालुओं की भीड़ हर हर बम बम बम बम भोले के जयकारों के साथ पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो रहा था, अपार जन समूह ने लोधेश्वर महादेव का जलाभिषेक किया गर्भ गृह में अपर पुलि एमस अधीक्षक आशुतोष मिश्रा स्वयं सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाले हुए गर्भ गृह में मौजूद रहकर शिव भक्तों को जलाभिषेक कर बाहर निकलवा रहे थे, मंदिर के बाहर सीओ हर्षित चौहान वाह रामनगर कोतवाली प्रभारी सुरेश पांडे भीड़ को नियंत्रित करने में दल बल के साथ लगे हुए थे मेला सचिव उप जिलाधिकारी रामनगर अनुराग सिंह तहसीलदार कविता ठाकुर नायब तहसीलदार अभिषेक यदुवंशी मेला में ही कैम्प कर व्यवस्थाओं पर नजर बनाए हुए थे अभरण सरोवर पर पीएसी की मोटर बोट से लगातार श्रद्धालुओं पर नजर बनाए हुए थे कि कोई गहरे पानी में जाकर स्नान ना करें, पूरे मेला परिक्षेत्र में पुलिस फोर्स सजग होकर अपनी ड्यूटी निभा रही थी इसी बीच सुबह भाजपा सरकार व प्रशासन द्वारा प्रयास के तहत श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से जिला अधिकारी बाराबंकी अवनीश कुमार, एडीजी जोन लखनऊ पीयूष मोरिया और पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह के द्वारा पुष्प वर्षा की गई जो अद्भुत नजारा देखने को मिल रहा था श्रद्धालु इस नजारे को अपने कैमरों में कैद करने के लिए आतुर दिख रहे थे सुबह से ही पुष्प वर्षा को सफल बनाने के लिए भाजपा के पूर्व विधायक शरद कुमार अवस्थी अपने कार्यकर्ताओं के साथ मंदिर प्रांगण में उपस्थित थे, श्रद्धालुओं में हर्ष उल्लास के साथ लोधेश्वर महादेव व योगी जी के जय जय कारे लगाए जा रहे थे जिससे पूरा क्षेत्र शिवभक्ति में लीन नजर आ रहा था। इस अवसर पर मंदिर प्रांगण में उप जिलाधिकारी रामनगर अनुराग सिंह तहसीलदार कविता ठाकुर नायब तहसीलदार अभिषेक यदुवंशी पुलिस क्षेत्राधिकारी रामनगर हर्षित चौहान कोतवाली रामनगर प्रभारी सुरेश पांडे महादेवा चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र शुक्ला, मठ रिसीवर हरिप्रसाद द्विवेदी, ग्राम प्रधान अजय कुमार तिवारी, पंचायत सहायक निखिल द्विवेदी अनुभव तिवारी अखिल तिवारी इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया के लोग उपस्थित रहे।