करहल पुलिस ने 78 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्करो को किया गिरफ्तार

पवन कुमार मैनपुरी संदेश महल समाचार

पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में चलाए जा रहे अवैध शराब बरामदगी अभियान के क्रम में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस पे एक लाल रंग का महिंद्रा ट्रैक्टर जिसमे पीले रंग की ट्रॉली लगी है दो व्यक्ति सवार थे जो टैक्टर को लखनऊ की ओर ले जा रहे थे जिसमें ट्रॉली के ऊपर भूसा भरा हुआ था भूसे के नीचे ट्रॉली में गैर प्रांत की अवैध शराब की पेटी भरी हुई थी मुखबिर की सूचना पर करहल थाना पुलिस एवं आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के माइलस्टोन 94 से अभियुक्त चमन पुत्र काशमीर निवासी ग्राम रिठाक थाना सदर जिला रोहतक हरियाणा, निक्की पुत्र जय भगवान निवासी ग्राम मोही थाना बदौरा जिला सोनीपत हरियाणा को गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से लगभग 15 लाख 35 हजार की कीमत की शराब, एक महिंद्रा ट्रैक्टर 265 मय ट्रॉली के साथ पकड़ा गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक कुशल पाल सिंह, आबकारी निरीक्षक राम अवतार शुक्ल, उप निरीक्षक शिव कुमार दोहरे, उप निरीक्षक सुधीर कुमार, उप निरीक्षक राजकुमार, हेड कांस्टेबल नदीम खान, हेड कांस्टेबल कौशल किशोर, आबकारी हेड कांस्टेबल ख्वाजा तौकीर, कांस्टेबल गौरव, कांस्टेबल आशीष, कांस्टेबल रामबाबू शामिल रहे।