रिपोर्टर पवन कुमार
भोगांव/ मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार द्वारा दिए गए आदेश के अनुसार एवं शराब माफिया पर शिकंजा कसने के अपराध रोकने हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकार भोगांव सुनील कुमार के नेतृत्व में के सफल पर्यवेक्षण मैं थाना प्रभारी विदेश कुमार द्वारा टीमों को गठित कर उपनिरीक्षक बी एल शर्मा संदीप कुमार शुभम त्यागी द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त सतीश चंद्र पुत्र साधुराम कश्यप निवासी गग्रवाला के खेतों में से बगिया के अंदर से कच्ची शराब बनाने वाले उपकरण स्टील भट्टी 5 लीटर गैस सिलेंडर एक पतीली एल्युमिनियम एक प्लास्टिक का पाइप कांच की बोतल एक प्लास्टिक कैन जिसमें कच्ची शराब 15 लीटर शहित गिरफ्तार कर भेजा जेल पूछताछ में युवक ने अपना नाम सतीश चंद्र पुत्र साधू राम कश्यप निवासी गगरवाला थाना बेवर जनपद मैनपुरी बताया।