भीषण गर्मी से बेजुबान पशु-पक्षी बेहाल हैं। जल संरक्षण तो दूर अधिकांश जलाशयों से पानी सूख चुका है।लाखों रुपये खर्च कर विकसित किए गए तालाब रंगत खो चुके हैं।
जबकि पर्यावरण संतुलन, मवेशियों, पशु, पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए खोदे गए है। अस्तित्व और सुंदरीकरण के नाम पर खूब पैसा बहाया गया है।कुछ तालाबों को सामान्य से हटकर मॉडल का भी नाम दिया गया है।
इन्हीं की हकीकत कीजिए साझा साथ संदेश महल का बनें हिस्सा। और अपने आस पास के तालाबों की वास्तविकता हमें भेजें।हम प्रमुखता से करेंगे प्रकाशित
हमें इ-मेल करें या फिर वाट्स अप
Email- sandeshmahal@gmail.com
वाट्स अप नंबर