सूर्य प्रकाश मिश्र
सीतापुर संदेश महल
जनपद सीतापुर में दो बेटों ने मिलकर अपने बाप की बेरहमी से हत्या कर दी।इस सनसनीखेत वारदात से पूरे गांव में सनसनी फ़ैल गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।वारदात को लेकर मां ने अपने दोनों पुत्रों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।बाप की हत्या के पीछे की वजह पिता पुत्रो में रुपयों के बटवारे को लेकर विवाद होना बताया जा रहा है।
थाना क्षेत्र के मुर्थना निवासी राम अवतार के राजू,पप्पू सहित ओमकार पुत्र हैं। जिसमे छोटे बेटे ओमकार की शादी करीब दो वर्ष पहले हुई थी जिसमें राम अवतार कोटरा निवासी एक शख्स से रुपए उधार लिए थे। राम अवतार ने उधार लिए रूपयों की अदायगी के लिए अपने खेत में लगे यूके लिप्टिस के पेड़ों को करीब 24,000 रुपए में बेच दिया था, इन्हीं रुपयों के बंटवारे को लेकर राजू और पप्पू का अपने पिता राम अवतार से विवाद हो गया था।
विवाद इतना बड़ा की राजू और पप्पू ने मिलकर अपने पिता राम अवतार पर लाठियां से ताबड़तोड़ कई प्रहार कर दिए जिससे कि रामावतार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हत्या की इस सनसनी खेज वारदात की सूचना जब गांव वालों को हुई तो उनमें हड़कंप मच गया। देखते ही देखते भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।मृतक राम अवतार की पत्नी ने अपने दोनों पुत्रों के खिलाफ थाने में शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है।