सीतापुर/पिसवां थाना क्षेत्रांतर्गत एक व्यक्ति को उसके साथियों ने ही पीटकर लहूलुहान किया।पीड़ित ने थाने पर शिकायती पत्र देकर कार्कयवाही की मांग की है।
मिली जानकारी अनुसार मनोहर का आरोप है कि वह शुक्रवार को अर्थापुर निवासी रिजवान की बाग में मजदूरी पर आम तोड़ने गया था।उसी दौरान गणपत और अनिल ने अनयास गाली गलौज करने लगे विरोध करने पर लोगों ने लाठी डंडो से पीटकर अधमरा कर दिया। घायल अवस्था में सीएचसी पर भर्ती कराया ।इंस्पेक्टर चंद्रशेखर तोमर ने बताया कि मामले की जांच कर विपक्षियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा।