रामकुमार मौर्य
रामनगर बाराबंकी संदेश महल
सावनी सोमवार के एक दिन पूर्व से वर्षा होना शुरू हो गया।जिससे लोधेश्वर महादेवा में शिव भक्तों की भगदड़ मच गई ।क्योंकि शिव भक्तों के लिए अस्थायी कोई रैन बसेरा नहीं बनाया गया ।जिससे दूर-दूर से आने वाले शिव भक्तों के लिए आसरा मिल सके। लोधेश्वर महादेवा में जो रैन बसेरा बने हैं वह भक्तों के लिए पर्याप्त नहीं है। क्योंकि सावन के महीने में यहां पर शिव भक्तों की काफी भीड़ होती है। स्थानीय लोगों से लेकर अनेक जनपदों से शिव भक्तगण भगवान शिव जी का जलाभिषेक करने अपने परिवार के साथ आते हैं। इसके अलावा बहुत से शिव भक्तगण पवित्र गंगाजल लेकर भगवान शिव का जलाभिषेक करने आते हैं। श्रावण सोमवार के एक दिन पूर्व असाढी पूर्णिमा को शाम के समय भगवान इंद्रदेव खुशी होकर जल की वर्षा कर दी ।क्योंकि इस समय गर्मी के चलते काफी उमस इस समय इतनी अधिक होती है कि लोगों को बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है। 22 जुलाई को पहला सोमवार पड़ रहा है। जिससे भक्तगण एक दिन पूर्व से यहां पर आकर डेरा डाल दिए हैं। लेकिन वर्षा होने के कारण लोगों को इधर-उधर शरण लेनी पड़ी। जिलाधिकारी के आदेश का पालन करने के लिए उप जिला अधिकारी रामनगर अपने कर्मचारियों के साथ मेले में डटे हुए हैं ।सुरक्षा की दृष्टि से थाना प्रभारी रामनगर रत्नेश पांडे अपने दल बल के साथ मेले का भ्रमण कर रहे हैं ।वहीं पर मेला रिसीवर हरिप्रसाद द्विवेदी रविवार को ही आ गए हैं ।सुरक्षा की दृष्टि से मेले में पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा कर्मी लगाए गए हैं ।अर्ध रात से ही भगवान भोलेनाथ का कपाट खोल दिया जाएगा ।इसके लिए मंदिर पुजारी आदित्यनाथ व ग्राम प्रधान अजय कुमार तिवारी लगे हुए हैं। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मेले में 1 ड्रोन कैमरा 45 सरकारी 12 प्राइवेट कैमरे लगाए गए हैं।4 क्षेत्राधिकारी 11थाना प्रभारी 14 इंस्पेक्टर 110 उपनिरीक्षक 7 हेड कांस्टेबल कांस्टेबल 380 महिला आरक्षी 90 ट्रैफिक पुलिस 5 महिला हेड कांस्टेबल 25 होमगार्ड एक फ्लड व पी ए सी कंपनी दो मोटर वोट 4 प्राइवेट गोताखोर बम डिस्पोजल दस्ता सहित करीब 1000 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।