संदीप शुक्ला
महादेवा रामनगर बाराबंकी संदेश महल
स्कूल के वैन चालक द्वारा यूकेजी में पढ़ने वाली पांच वर्षीय बालिका के अश्लील हरकत के मामले से हड़कंप मच गया है। घटना की शिकायत लेकर स्कूल पहुंचे परिजनों को देखते ही आरोपी ड्राइवर मौके से फरार हो गया है।सूचना पर क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारी विद्यालय पहुंच कर पड़ताल में लगे हुए है।मिली जानकारी अनुसार जनपद बाराबंकी के थाना रामनगर क्षेत्र के कस्बा रामनगर निवासी परिजनो के मुताबिक उनकी 05 वर्षीय पुत्री बीपीएन इंटरनेशनल एकाडमी में यूकेजी में पढ़ती है।
सुबह छात्रा स्कूल जाने से मना करने लगी। परिजनों के पूछने पर मासूम बच्ची ने रोते रोते बताया कि वैन से लाने वाले ड्राइवर अंकल ने रास्ते में गंदी-गंदी हरकतें की हैं जिससे मुझे बहुत तकलीफ होती है। हम स्कूल नहीं जाएंगे। मासूम बच्ची की आपबीती सुनकर परिजन भी दंग रह गए। परिजन छात्रा को लेकर विद्यालय पहुंचे और स्कूल प्रबंधक से मामले की शिकायत करते हुए लिखित तहरीर थाने पर दी गई। बताया जाता है कि परिजनों को स्कूल में देखते ही वैन चालक उमाकांत यादव मौके से फरार हो गया।सीओ रामनगर आलोक पाठक व थाना प्रभारी निरीक्षक रत्नेश पांडेय विद्यालय पहुंचकर जांच पड़ताल में लगे हुए हैं।चालक की तलाश जारी है।