गणेश प्रतिमा की स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम

बाराबंकी संदेश महल
रामसनेहीघाट क्षेत्र अंतर्गत गांव लालगंज मजरे सनौली मे प्रधान प्रतिनिधि अमरनाथ वर्मा के द्वारा एक मंदिर निर्माण करवाया गया। गणेश चतुर्दशी के दिन गणेश प्रतिमा की स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। गणेश मूर्ति के स्थापना से पहले बाजे गाजे के साथ क्षेत्र के मंदिरों में ले जाकर पैदल यात्रा निकाली गई।देर शाम को मंदिर में गणेश प्रतिमा की स्थापना के साथ विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया। जिसमें खाद एवं रसद राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा पहुंच कर मूर्ति का पूजन किया। इस मौके पर प्रदीप द्विवेदी, भाजपा नेता जवाहरलाल वर्मा, जिला पंचायत सदस्य अभिषेक वर्मा, संजय वर्मा प्रधान प्रतिनिधि सनौली, संतोष वर्मा प्रधान जोरावरपुरा, अमन वर्मा, रोमित वर्मा, राजू वर्मा, अतुल कुमार वर्मा, राजेश कुमार, राजू कोटेदार, गौतम वर्मा, अमित कुमार, संतोष कुमार, कृष्णानंद, आदि भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।