टीवी रोग की घर-घर जांच के लिए जाएगी आशा संगिनी एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

 

हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी बिछवा विकासखंड सुल्तानगंज के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिछवा(बनखड़िया) पर टीवी रोगियों की जांच पड़ताल और जागरूकता के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण आशा संगिनी को प्रशिक्षित कर संपन्न कराया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिछवां(बनखड़िया) पर आशाओं को जागरूक करने के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया कार्यक्रम में बोलते हुए पी पी एम कोऑर्डिनेटर डॉक्टर वाई पी सिंह ने आशा संगिनी को जागरुक करते हुए प्रशिक्षण में कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार का यह अभियान है कि 2025 तक भारत से टीवी रोग पूरी तरह से मुक्त हो इस अभियान को सफल बनाने हेतु 9 सितंबर से 20 सितंबर तक 50000 की आबादी में यह अभियान चलाया जाएगा साथ ही आशा संगिनी घर-घर जाकर रोगियों की जांच करेंगे साथ ही वहां से बलगम के सैंपल भी लेकर उनकी पूरी जांच कराएंगे। प्रत्येक घर में जिन लोगों को दो हफ्तों से अधिक से खांसी है या पुरानी बीमारी है सभी का निशुल्क इलाज चलेगा साथ ही जो भी इस बीमारी से ग्रसित होगा उसे ₹500 प्रतिमाह के हिसाब से 6 माह तक उपलब्ध किया जाएगा। साथी इसमें सहयोग करने वाले किसी भी आम जनमानस को भी ₹500 की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। कार्यक्रम में बोलते हुए वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक नारायण सिंह ने कहा कहां की जागरूकता से बीमारियां कम होती हैं साथ ही हमें पूरी जानकारी होनी चाहिए कि जिस गर्भवती महिला में अगर टीवी के लक्षण है तो उसकी दवा दी जाए या नहीं। गर्भवती महिला में अगर टीवी के लक्षण है तो उसे टीवी की पूरी दवा दी जानी चाहिए साथ ही जच्चा बच्चा की देखरेख के साथ टीवी से बचने के टीकाकरण भी समय से करना सुनिश्चित करना आशा और संगिनी की जिम्मेदारी है। टीवी का रोग बैक्टीरिया से फैलता है साथ ही जो रोगी है उन्हें खुले में लेटने की ज्यादा सलाह दी जाए साथ ही हुआ है एक पात्र में ही अपने बलगम को निकाले। साथी टीवी के रोगियों से जो लोग मिलने जाए वह मास्क का प्रयोग करें। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मचारी क्षेत्र की आशा और एएनएम संगिनी मौजूद रही।