हन्नु खेड़ा पुलिस चौकी अपर पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण दशा देख चौकी प्रभारी को बनवाने के दिए निर्देश

 

हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी के बिछवा में गुरुवार को अपर पुलिस अधीक्षक राहुल मिठास अचानक काली नदी के पुल पर पहुंचे। उन्होंने हन्नु खेड़ा चौकी जो एक प्राइवेट विद्यालय में संचालित है।पहुंचकर निरीक्षण किया। चौकी की दशा देखने के बाद उन्होंने चौकी की जगह जिस पर कूड़ा करकट पड़ा है उस जगह को साफ सफाई के साथ बनवाने के निर्देश दिए हैं। अपर पुलिस अधीक्षक के साथ क्षेत्र के ग्रामीणों ने एकत्रित होकर संकल्प लिया और नवरात्रि के प्रथम दिवस में कार्य को प्रारंभ करने का आश्वासन भी दिया। काली नदी के किनारे जनपद एटा का बॉर्डर को सुरक्षित करने के लिए जिले के उच्च अधिकारियों ने चौकी का आवंटन हन्नूखेड़ा के नाम किया। चौकी की इमारत ना होने की वजह से कर्मचारी थाने में ही ठहरते हैं। साथ ही प्राइवेट विद्यालय में रात्रि में पुलिस कर्मचारी पिकेट लगाते हैं। इस चौकी का अपर पुलिस अधीक्षक मैनपुरी राहुल मिठास में निरीक्षण किया तो पता लगा की चौकी की जगह थोड़ी दूरी पर है जिस पर गांव के लोग कूड़ा करकट डाल रहे हैं। आसपास के ग्रामीण एकत्रित हो गए ग्राम प्रधान भी पहुंच गए सभी ने अपर पुलिस अधीक्षक मैनपुरी से चौकी बनवाने की गुहार लगाई तो उन्होंने तो उन्होंने वह ग्रामीणों ने संकल्प लिया के नवरात्रि के प्रथम दिवस पर चौकी का कार्य प्रारंभ हो जाएगा। चौकी प्रभारी मनवीर सिंह को चौकी की जगह की साफ सफाई करने के साथ जेसीबी से मिट्टी डलवाने हुआ आसपास जो अतिक्रमण है उसे हटवाने के निर्देश दिए। साथी ग्रामीणों प्रधानों व समाजसेवियों की मदद से दो कमरे बरामदा लाइट फिटिंग लैट्रिन बाथरूम और पेयजल की व्यवस्था को सुदृढ़ कराने के लिए सभी ने एक साथ संकल्प लिया। कस्बे के व्यापारियों ने पहुंचकर अपर पुलिस अधीक्षक की इस कार्य की सराहना की। व्यापारियों का कहना है कि पुलिस चौकी भरने से चौराहे की अराजकता समाप्त हो जाएगी साथी सुरक्षा व्यवस्था भी रहेगी चोरों लुटेरे आदि के दहशत नहीं रहेगी। साथी जनपद एटा के बॉर्डर पर भी सुरक्षा बढ़ जाएगी। इस दौरान थाना अध्यक्ष अवनीश त्यागी मनवीर सिंह अजय सिंह कांस्टेबल पिंकी मान सुरजीत सिंह के साथ क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।