हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी के भोगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत में बी.आर.के शिक्षण संस्थान ग्राम पूरनपुर में विद्यालय प्रबंधक की उपस्थिति में मुख्य आरक्षी रेशमा जवाहर सिंह संध्या बबीता ने गांव की महिलाओं और बालिकाओं को मिशन शक्ति ऑपरेशन जागृति एंटी रोमियो अभियान महिला बीट आदि के तहत जागरूक किया. साथ ही साथ उन्होंने बताया यूपी में ऑपरेशन जागृति की शुरुआत हो चुकी है। महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराध पर लगातार पुलिस शिकंजा कस रही है।
इस मिशन जागृति के तहत महिलाओं और युवतियों को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया. इस दौरान हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी भी दी गई। इस अभियान के तहत महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सशक्तीकरण, संवाद, परामर्श, और विभिन्न प्रकार के अपराधों के बारे में जागरूकता पैदा की गई.और समाज में महिलाओं के ऊपर हो रही अपराध को कैसे रोका जाए तथा उनको फंसने से कैसे बचाया जाए इस पर भी चर्चा की गई मोनिका चौधरी ने बताया कि आपसी झगड़ों में रंजिश के तहत लोग अपनी बहने और बेटियों को मुकदमे में आगे खड़ा कर देते हैं जिससे उनकी छवि पर दाग लगता है और भविष्य में उनके लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है इसलिए जितना हो सके महिलाओं और बेटियों को मुकदमा बाजी से दूर रखा जाए इन मामलों में बेटी और महिलाओं को मोहरा ना बनाया जाए।