हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी के कुरावली थाना त्योहार नवरात्रि और राम लीला के मद्देनजर थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह चौहान ने बुलाई पीस कमेटी की बैठक। सम्मानित नगरवासियों को बुला कर क्षेत्र में कार्यक्रम स्थलो और आयोजनों की चर्चा करते हुए सभी पहलुओं पर नजर डाली। त्योहार में किसी प्रकार की कोई समस्या न हो और सकुशल कार्यक्रम हो, जिसके लिए पुलिस फोर्स मौके पर रह कर अपनी पैनी नजर बनाए रखेगा यह आश्वासन थाना प्रभारी ने दिया। आगे निर्देश देते हुए थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह चौहान बोले कि कोई भी नगरवासी नई परम्परा और नई रीति रिवाज कार्यक्रम में न जोड़े। सभी नगरवासी मिल जुल कर त्योहार को मनाए। किसी भी अफवाह पर परेशान न हो तुरंत पुलिस को सूचना दे, प्रशासन आपके लिए हर वक्त उपलब्ध है। भाई चारा और एक दूसरे का सम्मान रखते हुए एक दूसरे के त्योहारों में शरीक हो। किसी भी अफवाह और भड़काऊ मेसेज किसी को न भेजे। अराजक तत्वों को हिदायत देते हुए सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष द्वारा रामलीला प्रस्तावित कार्यक्रमों मे दो अक्टूबर को गणेश पूजन व शोभायात्रा, चार अक्टूबर को शिव बारात शोभा यात्रा तथा छः अक्टूबर को रामबारात मे शामिल झांकियों व बैड बाजा आदि के बारे मे जानकारी दी। इस मौके पर अब्दुल नवी उर्फ छुट्टन अंसारी, पियूष राठौर, राजू कमर अली, भानू वर्मा, पिंटू गुप्ता, पी पी यादव, जाकिर हुसैन, भानु वर्मा, पप्पू गुप्ता, ऋषभ गुप्ता, बहाव अंसारी व दो दर्जन लोग मौजूद रहे। तो वही प्रशासन से थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह चौहान, वरिष्ठ उपनिरीक्षक संजय सिंह, उप निरीक्षक अभिषेक त्यागी, महेश यादव, बहादुर सिंह और एक दर्जन पुलिस कर्मी मौजूद रहे।