सीतापुर में परम्परागत ढंग मनाई गई गांधी एवं शास्त्री जयंती

सीतापुर (संदेश महल) बुधवार 02 अक्टूबर को गांधी एवं शास्त्री जयंती समारोह पूरे जनपद में परम्परागत ढंग से मनाया गया। गांधी जी के जीवन-मूल्यों व आदर्शों पर आधारित धर्म, जाति रंग आदि भेदभावों को मिटाकर निर्बल वर्ग के कल्याण संबंधी अन्त्योदय की उनकी अवधारणा, भावनात्मक एकता तथा प्रगति के मार्ग पर अबाध गति से अग्रसर होने का सभी ने संकल्प लिया।
जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्रों पर माल्यार्पण किया। इसके उपरान्त अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नीतीश कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट आदि अधिकारियों व कर्मचारियों ने गांधी जी व लाल बहादुर जी के चित्रों पर माल्यार्पण व पुष्पार्चन किया। विपिन चन्द्र वर्मा ‘‘श्याम‘‘ एवं उनकी टीम द्वारा कलेक्ट्रेट में रामधुन भजनों प्रस्तुतीकरण भी किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में गांधी जी के संघर्षों एवं योगदान को याद करते हुये सराहना भी की। गांधी दर्शन की वर्तमान में उपादेयता एवं प्रासंगिकता के विषय में बताया। बापू का अन्त्योदय, जो अन्तिम व्यक्ति के कल्याण की बात करता है एवं सर्वोदय, जो सभी के कल्याण की कामना करता है। वर्तमान के भारत का यह एक महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनैतिक एवं आर्थिक लक्ष्य होना चाहिए, महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि वर्तमान समय भी हिंसा किसी न किसी रूप में आज भी समाज में व्याप्त है, जब तक यह किसी न किसी रूप में प्रकट होती रहेगी, गांधी जी की अहिंसा का विचार न केवल भारत बल्कि विश्व के लिए प्रासंगिक बना रहेगा। इस दौरान जिलाधिकारी ने आत्मनिर्भरता के गांधीवादी दर्शन को स्पष्ट करते हुए कहा कि वर्तमान समय में यह आवश्यक है कि हमारे गांव स्वावलम्बी बनें।
जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए अपने-अपने कार्यों को पूरी ईमानदारी के साथ करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि हम सभी की कार्यप्रणाली ऐसी होनी चाहिये कि ज्यादा से ज्यादा लोगों का कल्याण हो सके, उनकी समस्याओं का निस्तारण किया जा सके एवं जरूरतमंद, असहाय लोगों को न्याय मिल सके।
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नीतीश ने सभी को शुभकामनाएं एवं धन्यवाद देते हुए सभी को प्रेरित किया कि गांधी जी एवं शास्त्री जी के आदर्शों को जीवन में आत्मसाथ कर पूर्ण मनोयोग से अपने दायित्वों का निर्वहन करें।
गांधी एवं शास्त्री जयंती समारोह के अवसर पर जिलाधिकारी ने वर्ष 2023 में घोषित टी0वी0 मुक्त हुए 10 ग्राम प्रधानों को अपने ग्राम में टी0वी0 मुक्त कराने पर गांधी जी का स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया और कहा कि इन सभी सम्मानित हुये प्रधानों से और ग्राम प्रधानों को प्रेरित होना चाहिए ताकि वह भी अपने अपने ग्रामों को टी0वीव मुक्त करा सके।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नीतीश कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट,डिप्टी कलेक्टर बाल कृष्ण सिंह सहित कलेक्ट्रेट के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।