रिपोर्ट
हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जिला थाना घिरोर क्षेत्र नगला केहरी निजाम पुत्र अजमेरी की झोपड़ी फूस की थी जिसमें आग लगने से मासूम की मृत्यु हो गई थी निजाम अपने परिवार का पालन पोषण मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता था गरीबों के बने मसीहा, थाना प्रभारी पहलवान सिंह ने परिवार के घर पहुंच कर राशन वह आर्थिक मदद की और परिवार को सरकार द्वारा मदद के लिए आश्वासन दिलाया।