गोंडा संदेश महल
गोंडा जिले की शान रहे बरगदी रियासत के राजा छः बार के पूर्व विधायक कुंवर अजय प्रताप सिंह लल्ला भैया का लंबी बीमारी के बाद तेरह दिनों पूर्व निधन हो गया था। उनके निधन से गोंडा जिले सहित राजधानी लखनऊ तक शोक की लहर दौड़ गई थी।बीते बुधवार बरगदी रियासत में उनके तेरहवीं संस्कार पर एक बार फिर श्रद्धांजलि देने वालों का हुजूम उमड़ पड़ा। उनके तेरहवीं संस्कार में कई बार के पूर्व सांसद पूर्व कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह,कैसरगंज सांसद करण भूषण सिंह, पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह गोप,विधायक बावन सिंह,करनैलगंज विधायक अजय प्रताप सिंह,पूर्व विधायक योगेश प्रताप सिंह भाकियू भदौरिया संगठन के राष्ट्रीय महासचिव कृष्णपाल शर्मा दीक्षित ग्राम पंचायत सदस्य महासभा के मुख्य संगठन मंत्री ध्रुव कुमार सिंह,सूरतगंज प्रमुख प्रतिनिधि कुंवर आशीष सिंह,पूर्व प्रमुख रामनगर राजन सिंह राहुल सिंह,महासभा बाराबंकी जिला सचिव मोहम्मद साबिर,आलम कुरैशी के साथ लाखों लोगों का हुजूम बरगदी रियासत में उमड़ पड़ा। इस दौरान उनके पुत्र बैंकटेश मोहन सिंह शारदे मोहन सिंह सहित अनेकों लोग मौजूद रहे।