रिपोर्ट
बलराम
लखीमपुर-खीरी संदेश महल समाचार
धौरहरा के खुशबूपुरवा गांव से हरसिंहपुर आ रही बारात में शामिल एक बोलेरो बेकाबू होकर पलट गई। इसमें सवार छह में से कुछ लोगों के मामूली चोटें आई हैं। ग्रामीणों ने ट्रैक्टर वगैरह लाकर बोलेरो को निकाल लिया।
धौरहरा कोतवाली के खुशबूपुरवा मजरा लहबड़ी गांव के मतली के बेटे हफीज की शादी के लिए रविवार दोपहर बाद चारपहिया गाड़ियों से बारात आ रही थी। यह बारात निघासन कोतवाली के हरसिंहपुर के जुम्मनपुरवा निवासी रहीमुद्दीन के यहां आ रही थी। निघासन-ढखेरवा रोड से त्रिकौलिया होकर जाने वाली रोड से बारात की सारी गाड़ियां जा रही थीं। गुलरीपुरवा गांव के पूरब सड़क के मोड़ पर अचानक बेकाबू हुई एक बोलेरो सड़क किनारे खंती में पलट गई। इसमें सवार छह लोगों में से एक बुजुर्ग समेत कुछ लोगों को मामूली चोटें आईं। सूचना पाकर गांव के लोग वहां पहुंचे और ट्रैक्टर वगैरह से बोलेरो को बाहर निकाल लिया।