रिपोर्ट
शुशील कुमार
मैनपुरी संदेश महल समाचार
तहसील घिरोर में तैनात रहे पूर्व राजस्व निरीक्षक कश्मीर सिंह यादव की पुत्रवधू डॉ पूजा अनिल हजारे पत्नी डॉ विवेक कुमार यादव की तैनाती जनपद एटा के नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रूपधनी में है इनकी ड्यूटी कोविड 19 अस्पताल चुरथरा अवागढ़ में पन्द्रह दिन के लिए लगी थीं कोविड 19 के मरीजों को ट्रीटमेंट दिया ड्यूटी पूरी करके अपने ग्रह जनपद मैनपुरी बापस आते समय रास्ते मे तपोभूमि औंछा के च्यवन ऋषि आश्रम पर फूल मालाओं से क्षेत्रीय लोगों ने कोरोना योद्धा डॉक्टर का स्वागत किया इस मौके पर लेखपाल महेश चंद्र, पूर्व लेखपाल नरेश चन्द, मंदिर प्रबन्धक विवेक गिरी प्रधान प्रत्याशी विनोद यादव संजीव मिश्रा मूर्तिराम किशनपाल दिनेश कुमार महेश चंद्र आदि लोगों ने पुष्पों की वर्षा कर कोरोना योद्धा का स्वागत किया गया।