डाइट में शामिल करें ये,संक्रामक रोगों से होगा बचाव

 

रिपोर्ट
रामकुमार मौर्य
बाराबंकी संदेश महल समाचार

बदलते मौसम में साथ संक्रामक बीमारियों का खतरा तेजी से बढ़ता जाता है।सर्दी-जुकाम, फ्लू के साथ कई रोगों के लोग शिकार हो जाते है। ऐसे में हम कई तरह के उपाय अपनाते हैं। अगर आपकी इम्यूनिटी मजबूत होगी तो कोई भी संक्रमण बीमारी से आसानी से आपका बचाव हो जाएगा। आइए जानते हैं घरेलू नुस्खा।

तुलसी की पत्तियां,गिलोय,नीम, बकाना,कंजा, कल्पनाथ,लसोड़ा,गुंबा की पत्तियां,अदरक, काली मिर्च,लौग,इलायची,दालचीनी,हल्दी, अजवाइन,चाय पत्ती,सेंधा नमक,नींबू चीजें एकत्र करके यह गिलास पानी डालकर पकाने के बाद उसे छानकर सुबह शाम सेवन करें तो बहुत ही जल्दी बीमारियों से बचाव होगा।

इस समय पूरे क्षेत्र में संक्रमित बीमारियों का प्रकोप चल रहा है। हर घर में लोग बुखार उल्टी दस्त से परेशान हैं। छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी लोग किसी न किसी बीमारियों के चलते प्रभावित हैं।सर्दी जुखाम एक व्यक्ति को हुआ तो पूरा परिवार प्रभावित हो जाता है।संक्रामक रोग पूरे क्षेत्र में अपना कब्जा जमाए हुए हैं।लोग सर्दी जुखाम से परेशान नजर आ रहे हैं। सरकारी अस्पतालों की हालत यह है कि डॉक्टर मिलते ही नहीं हैं।ऐसी स्थित में लोग प्राइवेट दवाखाना का सहारा लेते हैं। इसके बदले उन्हें खर्च भी अधिक करना पड़ता है।गरीब लोग अपने परिवार चलाएं की संक्रामक रोगों का प्राइवेट डॉक्टरों के यहां इलाज कराएं।
किंतु भौतिकता वाद के चक्कर में वर्तमान समय आयुर्वेद दवाइयों का विश्वास ना करके एलोपैथिक दवाइयों के चक्कर में पड़ गए हैं। होम्योपैथिक व आयुर्वेदिक दवाइयों का अगर इलाज किया जाए तो आज भी फायदा होता है।क्योंकि इन दवाइयों का शरीर पर कुप्रभाव नहीं पड़ता है।