रिपोर्ट
शुशील कुमार
मैनपुरी संदेश महल समाचार
उत्तर प्रदेश के जिला मैनपुरी बिछवां थाना क्षेत्र के गांव राजपुरा निवासी महिला की बुधावार को संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत के मामले में मायके पक्ष के लोगों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताते चलें कि कन्नौज के गांव खुड़ावा निवासी रामवीर ने लगभग चार वर्ष पूर्व 24 वर्षीय पुत्री पूजा की विवाह थाना बिछवां क्षेत्र के गांव राजपुरा निवासी सुमित कुमार से की थी। जिसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
जिसकी सूचना ससुरालियों ने मायके पक्ष को दी मायके वालों ने आरोप लगाया है कि ससुरालीजनों ने अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर पूजा की हत्या कर दी है। मौत से पहले मेरी बेटी ने बात की थी। जो घर आने पर मावा और भैंस के लिए दवा लेकर आने की बात कही थी बुधवार सुबह पूजा की मौत की खबर मिली परिजनों ने बताया कि मृतका के एक तीन वर्षीय पुत्र उमंग है। आरोप है कि ससुरालीजन उसे भी साथ लेकर भाग गए हैं।