टक्कर के बाद बोलेरो में लगी आग, घायलों को भेजा गया अस्पताल

रिपोर्ट
सूर्यप्रकाश मिश्र
सीतापुर संदेश महल समाचार

बोलेरो व बुलट में सामने से हुई भिड़ंत के बाद दोनों वाहन आग का गोला बन गए। और दोनों वाहन जलकर खाक हो गए। और घायलों को इलाज हेतु अस्पताल पहुंचाया गया।
बताते चलें कि उत्तर प्रदेश के जिला सीतापुर के खैराबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत रफातपुर गांव के पास हाईवे पर एक बोलेरो व बुलेट बाइक में सामने से जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक पर सवार मिश्रिख निवासी अंकित राजपूत व उसका साथी तो दूर जा गिरे, लेकिन बाइक बोलेरो में जा घुसी। जिससे बाइक का पेट्रोल गिरने से किसी तरह उसमें आग लग गई। आग लगने से दोनों वाहन जलकर नष्ट हो गए।
सूचना पर पहुंची ने दमकल टीम बुलाई गई तब तक दोनों वाहन जल चुके थे। पुलिस ने बाइक सवार युवकों को अस्पताल भेजा है।