निरंकारी मिशन ने मैनपुरी रेलवे स्टेशन पर चलाया सफाई अभियान

रिपोर्ट/- प्रवीन कुमार मैनपुरी संदेश महल समाचार

संत निरंकारी मिशन के तहत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती दो अक्टूबर के उपलक्ष में मैनपुरी रेलवे स्टेशन पर सफाई अभियान चलाया गया।

संत निरंकारी मिशन की प्रमुख आशा नागवानी से हुयी वार्ता के दौरान नागवानी ने बताया कि सफाई का हमारे जीवन में बहुत ही महत्व है जिस तरह से ऊपरी सफाई करने से हम स्वच्छ व शरीर स्वस्थ रहता है उसी तरह सत्संग सुनने से मन और आत्मा साफ रहती है। संत निरंकारी मिशन का उद्देश्य हर प्राणी के अन्दर भक्ति भाव को जाग्रत करना अपने चारों तरफ फैली गंदगी को साफ करने की प्रेरणा से जाग्रत करना है।मन की सफाई भजन और कीर्तन से होती है दूसरी यह सफाई जो हम आज कर रहे हैं कूड़ा कचरा होती है इसी को लेकर संत निरंकारी मिशन के तहत स्वच्छता अभियान चलाया गया है। सेवा शुरू करने से पहले सभी सेवादारों की ओर से निरंकार प्रभु से प्रार्थना के साथ में यह शपथ ली गई कि वह सब मिलकर पर्यावरण व शहर की सफाई रखेंगे।
निरंकारी मिशन मे जुड़े स्कूली छात्र छात्राओं ने रेलवे स्टेशन पर सफाई अभियान चलाकर लोगों को जागृत किया।