भोगांव के ऑक्सफोर्ड ग्रीन पब्लिक स्कूल में विश्व जल दिवस पर छात्र छात्राओं ने सांइस प्रोजेक्ट बनाकर किया प्रदर्शनी का आयोजन

 

ब्यूरो चीफ
हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार

जनपद मैनपुरी कस्बा भोगांव के जीटी रोड़ बाईपास हाइवे एन एच 91 के निकट स्थित ऑक्सफोर्ड ग्रीन पब्लिक स्कूल में विश्व जल दिवस मनाया गया, इस अवसर पर स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा साइंस के प्रोजेक्ट तैयार कर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में देवनागरी इंटर कॉलेज कुरावली के प्रिंसिपल डॉ0 रमेश चंद्र जैन ने भाग लिया, उन्होंने सभी छात्र छात्राओं द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया और छात्र छात्राओं से उनके द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी ली, इस अवसर पर डॉ0 रमेश चंद्र जैन ने कहा कि बच्चो द्वारा बहुत की आकर्षक प्रोजेक्ट तैयार किए गए, बच्चो ने काफी अच्छी मेहनत की है, साथ ही स्कूल के टीचर्स ने भी बच्चो को बेहतर शिक्षा देने का काम किया है, मुझे आशा है कि आने वाले समय में ये स्कूल अपना नाम रौशन करेगा, वहीं स्कूल की डायरेक्टर सुमन दुबे ने कहा कि बच्चो द्वारा साइंस के प्रोजेक्ट बनाए गए, बहुत ही अच्छे प्रोजकट बनाए हैं, जितना उनसे हो सकता था उन्होंने अच्छे से किया है, जिससे मैं बहुत ही ज्यादा प्राउड फील कर रही हूं, हमारा यही प्रयास का कि अपने बच्चो को अच्छे से अच्छा करना सिखायें, उन्हे और ऊंचाइयों तक पहुंचाएं, इस मौके पर स्कूल के डायरेक्टर सौरभ दुबे, प्रिंसिपल दीप्ति सक्सेना, साइंस प्रोजेक्ट इंचार्ज सौरभ राजपूत, शिक्षक फरीन मंसूरी, राधे मोहन, अतुल पांडे, अनुज सक्सेना, रिहान खान, आदर्श कुमार, विजेंद्र कुमार, अजय शाक्य, शालिनी यादव आदि लोग मौजूद रहे।