अरे थू है ऐसे प्यार पर………

प्रस्तुतकर्ता – संदेश महल

मुझे पता है? इस लाइन को पढ़कर बहुत सारे लड़के लड़कियां अन्यथा भी ले सकते हैं किन्तु वास्तविकता से मुंह नहीं मोड़ा जा सकता है। फिर यह सच है।प्यार एक एहसास है। प्यार वात्सल्य है। पर इससे परे जो प्यार है।उस प्यार पर एक एहसास के साथ नसीहत।

“अरे थू है ऐसे प्यार पर”

मै ये नहीं कहता की प्यार करना गलत है, लेकिन ऐसा प्यार मत करो जो तुम्हारे जिस्म से करता हो ।

आजकल के लड़के लड़कियां प्यार करते हैं, बस प्यार के इजहार के 15 दिन बाद ही हम बिस्तर हो जाते हैं

अरे थू है ऐसे प्यार पर जो प्यार निभाने के लिए अपना जिस्म का सौदा करना परे ।

चलो यहां तक भी मान लिया कि ये प्यार है

ते ये कैसा प्यार जो उसी नग्न अवस्था में सेल्फी लेते हो….. ये कौन सा प्यार है साहब

एक कड़वा सत्य सुनो लड़कियों ये सेल्फी इसलिए लेते है क्योंकि तुम्हे ब्लैकमेल करे…..
और बार बार तुम उसकी रखेल बन कर रहो

और जिस दिन मना कर दिये कि नही मुझे ये सब अच्छा नही लगता है क्यु करते हो ये सब ।

उस दिन पता है बाबु मेरे क्या होगा
वही अर्ध नग्न फोटो ब्वायफ़्रेंड फेसबुक और व्हाट्स अप पर वायरल किया जायेगा ।

तो उस दिन सोचो तुम्हारे परिवार वालो पर क्या बीतेगा ?

तुम्हारे 5 मिनट के मजा से तुम्हारे परिवार वालो को जिंदगी भर का सजा मिलेगा

अरे थू है ऐसे प्यार पर

अत: आप सब लड़कियों से आग्रह है कि ऐसा कोई भी काम ना करे जिससे आपके परिवार को
समाज में नजर झुकाकर चलना पड़े ।
क्युकी ये जो इज्जत होती है सबसे अनमोल चीज है बाबु मेरे
इसे बनाने में बहुत वक्त लगता है लेकिन बिगाड़ने के लिए एक गलती ही काफी है ।

मै एक बार फिर कहता हूँ ।

प्यार करना गलत बात नहीं
लेकिन प्यार जिस्म से नही जान से करो,

वैसा प्यार मत करो जिससे आपके परिवार वालो को इज्जत नीलाम करना पङे ।

एक यह भी सच है?

बहुत लड़कियां मुझसे एक सवाल करेंगी
की तुम लड़कियों को समझाने से अच्छा लड़कों को समझाओ ?

तो सुनो तुम्हारी मर्जी के खिलाफ लड़कों की क्या औकात है की वो तुम्हे टच करें। बाकी आप बहुत समझदार है।

सादर फेसबुक