सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का कारागार राज्यमंत्री ने किया शुभारम्भ

अनुज शुक्ल
सीतापुर (संदेश महल) बुधवार को सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का शुभारम्भ सुरेश राही कारागार एवं राज्य मंत्री, उ0प्र0 सरकार द्वारा लखनऊ पब्लिक स्कूल नवीन चौक, सीतापुर में किया गया। श्री राही द्वारा सभी छात्र छात्राओं समेत जनता को ट्रैफिक नियम पालन करने का संदेश दिया गया। राज्यमंत्री मंत्री द्वारा बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। शुभारम्भ समारोह में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी प्रकाश कुमार, ए.आर.टी.ओ. माला वाजपेई, सिटी मजिस्ट्रेट केएन तिवारी, यातायात निरीक्षक फरीद अहमद आदि उपस्थित रहे। सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना एवं आम जनमानस को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरुक करना है। उद्घाटन समारोह के समापन पर सड़क सुरक्षा की शपथ ग्रहण करायी गयी।

वाहन चलाते समय निम्न नियमों का करें पालन।

वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य लगाये।
नशे की हालत में वाहन न चलाएं।
बिना लाइसेंस के वाहन न चलाएं।
अपनी ही लेन में वाहन न चलाएं।
मॉडिफाइड साइलेंसर/प्रेशर हार्न लगवाकर वाहन चलाना एवं स्टंट करना दण्डनीय अपराध है।
पार्किंग नियमों का पालन करें।
वाहन चलाते समय BIS मार्क का हेलमेट पहने तथा दूसरी सवारी को भी हेलमेट पहनना अनिवार्य है।
घायल की मदद कर गुड सेमेरिटन (नेक नागरिक) बनें।

error: Content is protected !!