बदहाली पर आंसू बहा रही ऐनुद्दीनपुर की बजबजाती नालियां सड़कों पर गंदा पानी

अमित कुमार
ऐनुद्दीनपुर सूरतगंज बाराबंकी संदेश महल
जनपद बाराबंकी अंतर्गत के विकास खंड सूरतगंज की ग्राम पंचायत बरैय्या के मजरा ऐनुद्दीनपुर अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। सरकार के तमाम प्रयासों के बाद भी यहां स्वच्छता अभियान की किरण तक नहीं पहुंच सकी। नालियां बजबजा रही हैं तो सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी का अंबार लगा रहता है। कहने को तो सफाई कर्मी की तैनाती है, परंतु उनके दर्शन गांव में नहीं होते।ग्राम प्रधान हो अथवा जिम्मेदार नागरिक वह भी इस दिशा में किसी प्रकार की जागरूकता नहीं दिखा रहे हैं।इस ग्राम पंचायत में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से फेल है। गांव के अंदर घुसने से पहले ही सड़क के किनारे कूड़ें-करकट का ढेर हर समय लगा रहता है। मार्ग के किनारे बनी नालियां बजबजा रही है। पानी निकालने के लिए रास्ता नहीं है एक भी बार नालियों की सफाई नही होती है। इससे जाम रहती हैं। सड़क पर बह रहे गंदे पानी से होकर लोगों का निकलना मजबूरी है।