दो घरों में लगी नकब नकदी सहित लाखों की चोरी

ठाकुर प्रसाद
पिसावां सीतापुर संदेश महल
पिसावा थाना क्षेत्र के अंतर्गत चोरों ने दो घरों में नकब लगाकर नकदी समेत लाखों के जेवरात कपड़े उठा ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया।
गौरतलब हो कि बाजनगर निवासी वाजिद अली का मकान गांव के किनारे है। बुधवार की रात परिवार के लोग आंगन व बरामदे में सो रहे थे। उसी दौरान अज्ञात चोरों ने मकान के पीछे से नकब लगाकर कमरे में रखे बक्सा व अलमारी से कपड़े व जेवरात लेकर चंपत हो गये।सुबह परिजनों को बक्सा गांव के बाहर खेत मे पड़ा मिला। वाजिद ने बताया कि ग्यारह हजार की नकदी सहित जेवरात व कपड़ों को उठा ले गए। साथ ही पड़ोस ललई के मकान में नकब लगाकर चोरी का प्रयास किया कमरे में भूसा होने के कारण असफल रहे। थाना प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि जानकारी मिली है।मामले की पड़ताल की जा रही है।

चोरों ने लगाई नकब