सीतापुर संदेश महल
बड़े मंगल के पावन अवसर पर आज सीतापुर कलेक्ट्रेट परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस धार्मिक और सामाजिक आयोजन का शुभारंभ जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने विधिवत पूजन-अर्चन के साथ किया। उन्होंने भगवान बजरंगबली से जनपदवासियों के सुख, शांति और समृद्धि की कामना की।पूजन के पश्चात जिलाधिकारी ने स्वयं श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया, जिससे उपस्थित जनमानस में उल्लास और आत्मीयता का भाव देखने को मिला। उन्होंने कहा, “बड़े मंगल जैसे पर्व समाज में सौहार्द, सेवा और एकजुटता की भावना को मजबूती प्रदान करते हैं। यह परंपरा धार्मिक श्रद्धा के साथ-साथ सामाजिक समरसता की मिसाल भी है।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) खालिद अंजुम, नगर मजिस्ट्रेट कृष्णा नंद तिवारी, कलेक्ट्रेट के अनेक अधिकारी कर्मचारीगण और बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। सभी ने भंडारे में भाग लिया, प्रसाद ग्रहण किया और आयोजन की सराहना की।कार्यक्रम के सफल संचालन में कलेक्ट्रेट प्रशासन एवं संबंधित विभागों की भूमिका विशेष रूप से सराहनीय रही। यह आयोजन जनमानस में सेवा और समर्पण की भावना को जागृत करने वाला सिद्ध हुआ।