बहराइच संदेश महल
अक्सर प्रेम में लोग हदें पार कर जाते हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश के बहराइच जनपद से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सबको चौंका दिया। यहां एक युवती ने अपने प्रेमी के महंगे शौक पूरे करने के लिए उस घर में चोरी कर डाली, जहां वह झाड़ू-पोछा लगाने का काम करती थी। चोरी की रकम से प्रेमी को लाखों की बाइक दिलाई गई, लेकिन अंतत: प्रेम के इस अंधे सफर का अंत जेल में हुआ।
पूरा मामला शहर के काजीपुरा इलाके का है, जहां रहने वाले शाहिद सगीर के घर लाखों की चोरी की गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। घर में लगे सीसीटीवी कैमरों की पड़ताल के बाद पुलिस को संदेह हुआ कि यह वारदात किसी जानकार की है। वीडियो फुटेज में एक महिला की पहचान हुई, जो उसी घर में घरेलू सहायिका के तौर पर काम करती थी।पुलिस पूछताछ में युवती ने कबूल किया कि उसने सोने-चांदी के जेवरात और नकदी मिलाकर करीब 7 से 8 लाख रुपये की चोरी की। उसने बताया कि यह सब अपने ब्वॉयफ्रेंड की ख्वाहिशें पूरी करने के लिए किया। आरोपी युवती ने अपने प्रेमी को एक लाख 27 हजार रुपये की राइडर बाइक खरीदकर दी थी।जांच के दौरान युवती ने यह भी स्वीकार किया कि चोरी के जेवरात शहर के एक सर्राफा कारोबारी को बेचे गए। पुलिस टीम को मौके पर ले जाकर उसने दुकान की पहचान करवाई। पुलिस ने वहां से चोरी का माल और नगदी बरामद कर ली है।इस अजीबो-गरीब प्रेम कहानी का अंत सलाखों के पीछे हुआ। पुलिस ने युवती और उसके ब्वॉयफ्रेंड को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस तरह के मामलों में सतर्कता बेहद ज़रूरी है, खासकर घरेलू सहायकों की नियुक्ति के समय। फिलहाल चोरी के इस मामले ने पूरे शहर में सनसनी फैला दी है।