मिश्रिख में नाबालिग से दुष्कर्म आरोपी गिरफ्तार

मिश्रिख सीतापुर संदेश महल
जिले के मिश्रिख कोतवाली क्षेत्र में एक नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म की शर्मनाक घटना सामने आई है।यह वारदात उस समय हुई जब पीड़िता अपनी चचेरी बहनों के साथ खेत के पास बकरी चरा रही थी। पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक प्रमोद को गिरफ्तार कर लिया है। किशोरी को चिकित्सीय परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़िता गांव से लगभग एक किलोमीटर दूर अपनी चचेरी बहनों के साथ बकरियां चरा रही थी। उसी स्थान पर गांव का ही युवक प्रमोद भी अपनी बकरियों को चरा रहा था। जब किशोरी की चचेरी बहनें पानी पीने के लिए थोड़ी दूरी पर गईं,तभी आरोपी ने मौका पाकर किशोरी को पास के एक सुनसान खेत में खींच लिया। आरोप है कि आरोपी ने किशोरी के मुंह को कपड़े से बांधकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया।घटना के बाद किसी तरह अपने घर पहुंची पीड़िता ने परिजनों को आपबीती बताई। परिजनों ने तत्काल कोतवाली पहुंचकर आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। कोतवाल अरविन्द सिंह के अनुसार, मामले में पॉक्सो एक्ट व धारा 376 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़िता को मेडिकल परीक्षण हेतु जिला मुख्यालय भेजा गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।घटना को लेकर आक्रोश का माहौल है। 

error: Content is protected !!