रूरा गांव में धर्म परिवर्तन की सूचना पर पहुंचे हिंदूवादी संगठन

रिपोर्ट
सूर्य प्रकाश मिश्र
सीतापुर संदेश महल समाचार

कोतवाली इलाके के एक गांव में ईसाई मिशनरियों के धर्म परिवर्तन के लिए लोगों को प्रेरित करने की शिकायत पर हिंदूवादी संगठनों के लोग पहुंच गए। लेकिन खुद को विशेष तरह से पूजा पाठ करने वाला बता कर वहां के ग्रामीण इन लोगों पर नाराज हो गए। दोनों तरफ से बात बिगड़ती, इससे पहले ही हिंदूवादी संगठनों ने महोली पुलिस को सूचना दी। कोतवाली से भारी संख्या में पुलिस बल गांव पहुंचा। पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है। हिंदूवादी संगठनों की ओर से तहरीर दी गई, लेकिन पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया है।महोली कोतवाली क्षेत्र के रूरा गांव में एक घर पर धार्मिक कार्यक्रम चल रहा था। जिसमें कुछ लोग हरदोई जिले से आए थे। किसी ने हिंदूवादी संगठनों को सूचना दे दी कि यहां ईसाई मिशनरियों द्वारा लोगों को धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित किया जा रहा है। ऐसी खबर पाते ही हिंदू युवा वाहिनी के अरुण मिश्रा, बजरंग दल के शिवम, आरएसएस के अरविंद मिश्रा दो गाड़ियों से गांव पहुंच गए। इन लोगों ने गांव में जब इस बाबत पूछताछ शुरू की तो ग्रामीण भड़क गए।लोग हिंदूवादी संगठनों के आरोपों को गलत बताने लगे। इस पर हिंदूवादी संगठनों के लोगों ने महोली कोतवाली पुलिस को सूचना दी। महोली से दो गाड़ियों में पुलिसकर्मी गांव पहुंचे। पुलिस ने गांव से सुरेश, राम सरोज व हरदोई निवासी विनोद व विजय को हिरासत में लेकर कोतवाली लाई। इसके बाद हिंदूवादी संगठनों के लोग भी कोतवाली पहुंच गए और वहां मुकदमा दर्ज कराने की मांग को लेकर नारेबाजी करने लगे।महोली इंस्पेक्टर बृजेश मिश्रा ने बताया कि तहरीर मिली है। गांव से चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। आरोपों को लेकर जांच की जा रही है। जांच पड़ताल के बाद ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।