संतकबीर नगर संदेश महल
महिलाओं के प्रति हो रहे उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़िताओं को त्वरित न्याय दिलाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की माननीय सदस्य श्रीमती जनक नंदिनी ने शुक्रवार को जनपद संत कबीर नगर में कई महत्त्वपूर्ण स्थलों का निरीक्षण किया और महिला जनसुनवाई का आयोजन कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।धनघटा तहसील में आयोजित जनसुनवाई में कुल 25 प्रकरण प्राप्त हुए, जिन पर आयोग सदस्य ने गंभीरता से संज्ञान लेते हुए संबंधित पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों से कार्यवाही की स्थिति जानी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि “हर स्थिति में पीड़िता को समयबद्ध न्याय मिलना चाहिए और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।इस दौरान उप जिलाधिकारी धनघटा अरुण कुमार,पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रियम राजशेखर पांडेय तहसीलदार योगेंद्र कुमार पांडेय,नायब तहसीलदार हरेराम यादव,जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चंद्र, खंड विकास अधिकारी नाथनगर, जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
निरीक्षण के क्रम में श्रीमती जनक नंदिनी ने कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय बघौली का दौरा किया। विद्यालय में केवल दो शिक्षक कार्यरत पाए गए और परिसर में बाउंड्री वॉल का अभाव देखा गया। इस पर संबंधित अधिकारियों को शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
आंगनबाड़ी केंद्र बघौली का निरीक्षण करते हुए आयोग सदस्य ने पेयजल की अनुपलब्धता पर चिंता व्यक्त की और आरओ सिस्टम लगाने की आवश्यकता बताई। इसी केंद्र पर अन्नप्राशन एवं गोद भराई कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमें स्थानीय महिलाओं ने भाग लिया।
इसके पश्चात राजकीय आश्रम पद्धति बालिका विद्यालय चकदही का निरीक्षण किया गया। विद्यालय में भोजन की गुणवत्ता एवं साफ-सफाई की व्यवस्था संतोषजनक नहीं पाई गई, जिस पर सुधार के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के समय जिला समाज कल्याण अधिकारी महेंद्र कुमार व विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मलौली धनघटा के निरीक्षण में साफ-सफाई की स्थिति ठीक नहीं मिली। अस्पताल में गायनोलॉजिस्ट व रेडियोलॉजिस्ट की कमी की जानकारी दी गई। निरीक्षण के दौरान दवाओं की उपलब्धता, इमरजेंसी सेवाएं,चिकित्सकों की उपस्थिति आदि की समीक्षा की गई। इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी भी उपस्थित रहे।