हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी के विकासखंड बेवर अंतर्गत ग्राम रुहेला में श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह एवं ज्ञान यज्ञ का भव्य आयोजन प्रारंभ हो गया है। कथा के पहले दिन 21 कन्याओं द्वारा कलश यात्रा पूरे गांव में निकाली गई, जिसे देखकर श्रद्धालुओं का मन आनंद से भर गया कलश यात्रा के उपरांत श्रीमद् भागवत गीता की स्थापना की गई और मंदिरों पर पूजन-अर्चन कर कथा का शुभारंभ किया गया। यज्ञ-हवन की पवित्र अग्नि में आहुतियाँ दी गईं, जिससे वातावरण भक्तिभाव से भर उठा सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु और ग्रामीण इस पावन अवसर पर उपस्थित रहे क्या दृश्य था वह जनसैलाब उमड़ पड़ा जैसे स्वयं भागवत कथा को सुनने देवता उतर आए हों ग्राम की कुलदेवी और मंदिरों में श्रद्धा-सुमन अर्पित कर, कथा की शुरुआत की गई हर किसी के चेहरे पर आस्था की चमक थी। कथावाचक मेघा शास्त्री द्वारा भावविभोर कर देने वाला आख्यान प्रस्तुत किया जाएगा यह आयोजन पूरे सप्ताह चलेगा और इसकी पूर्णाहुति 11 मई को होगी परीक्षित कृपाल सिंह एवं रेशमा देवी यज्ञपति के रूप में आचार्य सोनू कृष्ण शास्त्री अग्निचार्य के रूप में और स्वागतकर्ता हरपाल सिंह की अगुवाई में यह आयोजन दिव्यता से परिपूर्ण है। कथावाचक टिकी बेधड़क रुहेला, कुलदीप यादव, पॉपी यादव, अंकित यादव समेत ग्रामवासी और क्षेत्रवासी सैकड़ों की संख्या में सहभागी बन रहे हैं ।