धनंजय मिश्रा
सूरतगंज (बाराबंकी) संदेश महल समाचार
शुक्रवार को जुम्मे के दिन क्षेत्र में अमन-चैन और सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से सूरतगंज कस्बे में फ्लैग मार्च निकाला गया। यह फ्लैग मार्च थाना मोहम्मद पुर खाला प्रभारी जगदीश प्रसाद शुक्ला के नेतृत्व में आयोजित किया गया।मार्च में सूरतगंज चौकी प्रभारी उमेश कुमार, सिपाही दीपक सहित समस्त चौकी स्टाफ एवं थाना पुलिस बल ने भाग लिया। फ्लैग मार्च सूरतगंज चौकी से प्रारंभ होकर मिडिल स्कूल, धर्मशाला वाली गली, और मुख्य चौराहे से होते हुए संपन्न हुआ।इस दौरान स्थानीय बाजारों एवं गलियों में पुलिस बल की सक्रिय मौजूदगी से लोगों में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई। फ्लैग मार्च का उद्देश्य त्योहारों के मद्देनज़र कानून व्यवस्था बनाए रखना और असामाजिक तत्वों को सख्त संदेश देना था।