तीन परिवारो को महिला थाना प्रभारी ने कराया एक,साथ रहने को हुए राजी

रिपोर्ट–घनश्याम त्रिपाठी
संतकबीरनगर, संदेश महल समाचार

पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार के निर्देशन में चलाये जा रहे ‘साथ-साथ’ कार्यक्रम (टूटते परिवार को जोड़ने की एक पहल) के आयोजन में रविवार को को परिवार परामर्श केन्द्र महिला थाना जनपद संतकबीरनगर पर प्रभारी निरीक्षक महिला थाना प्रभारी सरोज शर्मा एवं नियुक्त सदस्य रिफातुल्लाह अंसारी की अध्यक्षता में कुल 03 मामलें आयें, सभी मामलों में सुलह समझौता करवाया गया ।
1. श्रीमती रूकशाना पत्नी जमालुद्दीन निवासी ग्राम समदा थाना जनपद संतकबीरनगर व द्वितीय पक्ष जमालुद्दीन पुत्र जलालुद्दीन निवासी ग्राम समदा थाना मेहदावल जनपद संतकबीरनगर के मध्य आपसी पारिवारिक विवाद था इनका रिश्ता टूटने के कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्ष में आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।
2. श्रीमती तमन्ना खातून पुत्री शीर मुहम्मद निवासी ग्राम मझगाँवा थाना खजनी जनपद गोरखपुर व द्वितीय पक्ष मेहताब हुसैन पुत्र फिदा हुसैन निवासी बखरिया थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर के मध्य आपसी पारिवारिक विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने के कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्ष में आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।
3. श्रीमती पूजा देवी पुत्री श्री सुदर्शन हरिजन निवासी ग्राम खजंवा थाना बस्ती जनपद बस्ती व द्वितीय पक्ष गुड्डू हरिजन पुत्र ज्ञानदास निवासी ग्राम मंझरिया थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर के मध्य आपसी पारिवारिक विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने के कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्ष में आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।

เกมยิงปลา slot gacor เกมสล็อต slotonline https://www.prevestdenpro.com/wp-content/product/ ยิงปลา bewin999 scatter hitam http://157.245.71.105/