छात्र छात्राओं ने यूपी टॉप टेन की सूची में नाम ला कर जिले और प्रदेश में लहराया परचम

 

जेपी रावत
बाराबंकी संदेश महल
यूपी बोर्ड परीक्षा में बाराबंकी के कुल 36 छात्र छात्राओं ने यूपी टॉप टेन की लिस्ट में जगह बनाई है। परीक्षा में टॉप छात्रों ने आईएएस, डॉक्टर, इंजीनियर बन कर देश की सेवा करने की इच्छा जताई है। सफलता के बाद टापर्स के स्कूलों और घरों में खुशी का माहौल है।
गौरतलब हो कि उत्तर प्रदेश के जनपद बाराबंकी में यूपी बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में कुल 36 छात्र–छात्राओं ने यूपी टॉप टेन में जगह बनाई है। सभी सफल छात्र–छात्राएं डाक्टर, इंजीनियर और आईएएस बन कर देश में लोगों की सेवा करने की इच्छा जताई है। जिले के विभिन्न स्कूलों से हाईस्कूल परीक्षा में 9 और इंटरमीडिएट परीक्षा में 27 बच्चे यूपी टॉप टेन की सूची में शामिल हुए हैं। जिसमें से जैदपुर कस्बे में श्री साईं इंटर कालेज की दसवीं कक्षा की छात्रा नाइला उबैद ने प्रदेश में 5 वीं रैंक लाकर 97.67 प्रतिशत अंक हासिल किया है। मध्यम परिवार से ताल्लुक रखने वाली नाइला उबैद एमबीबीएस के बाद डॉक्टर बन कर लोगों की सेवा करना चाहती हैं।रानी लक्ष्मीबाई इंटर कालेज में दसवीं कक्षा की छात्रा तफ़सीर फातिमा प्रदेश में 8 वीं रैंक और 97.17 प्रतिशत अंक हासिल किया है।सैदनपुर के श्रीसुंदर लाल इंटर कालेज के शुभ वर्मा ने भी 8 वीं रैंक और 97.17 प्रतिशत अंक हासिल किया है।तफ़सीर फातिमा गरीबों के इलाज निशुल्क करने के लिए डाक्टर बनने का सपना हैं।दनियालपुर गांव की रहने वाली अर्पिता जायसवाल आरएलबी इंटर कालजे की दसवीं कक्षा में 97 प्रतिशत अंक पाकर यूपी में 9 वीं रैंक हासिल की है। अर्पिता जायसवाल ने बताया कि वो आईआईटी से इंजीनियरिंग करना चाहती हूं, बचपन में ही पिता के निधन होने से आर्थिक समस्याओं में बड़ी बहन के सहयोग से पढ़ाई कर रही हूं।
सूरतगंज के बीआरजी पब्लिक इंटर कॉलेज के छात्र ऋषि सोनी ने हाई स्कूल में 97.33% अंक हासिल कर अपना परचम लहराया है। वह प्रदेश में सातवां और जिले में दूसरा स्थान पाकर गदगद हैं। सूरतगंज निवासी ऋषि सोनी के पिता गौतम सोनी व्यापारी माता वैजवंती ग्रहणी हैं। बेटे की सफलता से वह काफी खुश हैं। ऋषि ने बताया कि उसका इंजीनियरिंग करने का सपना है।
बीआरजी की ही छात्र खुशी पांडेय हाई स्कूल की परीक्षा में प्रदेश में 9 वां और जिले में चौथा स्थान हासिल कर मान बढ़ाया है।9 वीं रैंक लाने वाले अर्पिता जायसवाल, युवराज वर्मा, खुशी पांडे 97 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। इसी तरह 10 वीं रैंक में काव्या शुक्ला और कीर्ति मौर्य ने संयुक्त रूप से 96.83 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। जिन्होंने आईएएस बनने की इच्छा जताई है। इसी तरह ग्रामीण क्षेत्र में सेठ जगदेव मेमोरियल सरदार वल्लभ भाई पटेल इंटर कॉलेज की 10वीं कक्षा की छात्रा शिवांशी वर्मा ने 96% अंक हासिल किया है। जिले के विभिन्न स्कूलों से हाईस्कूल की परीक्षा में 9 और इंटरमीडिएट परीक्षा में 27 छात्र–छात्राओं ने यूपी टॉप टेन की सूची में नाम ला कर जिले और प्रदेश में परचम लहराया है।