रिस्तेदारी गई महिला पर चाकू से हमला पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

रिपोर्ट
सूर्य प्रकाश मिश्र
सीतापुर संदेश महल समाचार

मिश्रिख कोतवाली क्षेत्र के शिवपुरी में रिश्तेदारी में आई दो महिलाओं पर रंजिश के चलते धारदार हथियार से हमला कर दिया गया। एक को गंभीर, तो दूूसरी को मामूली चोटें आई हैं। जिन्हें इलाज हेतु सीएचसी मिश्रिख में भर्ती कराया गया है। मामले में पुलिस का कहना है कि जांचकर कार्रवाई की जाएगी।
मिली जानकारी के अनुसार मिश्रिख के पंडित पुरवा गांव निवासी सरला देवी पत्नी चंद्रपाल, गुड्डी देवी पत्नी रामस्वरूप अपनी रिश्तेदारी शिवपुरी गांव को गई थी। जहां किसी बात को लेकर गांव के ही गोधन व मूलचंद से विवाद हो गया।विवाद इतना बढ़ा कि मूलचंद ने सरला पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे वह घायल हो गई।जिसे सीएचसी मिश्रिख ले जाया गया है। इसी हमले में गुड्डी देवी भी घायल हुई है। उसका भी इलाज कराया गया है। घटना को लेकर थाने में तहरीर दी गई है।इंस्पेक्टर मनोज कुमार यादव का कहना है कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।