रिपोर्ट
सूर्य प्रकाश मिश्र/ अनुज कुमार शुक्ला
सीतापुर संदेश महल समाचार
जन समस्याओं के निस्तारण हेतु पदमा लॉन, निकट डाक बंगला, कस्बा सिधौली में चौपाल कार्यक्रम आयोजित किया गया है। चौपाल में आमजन के साथ – साथ ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कौशल किशोर, केन्द्रीय राज्यमंत्री आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली ने सभी की शिकायतों एवं समस्याओं को एक एक करके सुना एवं प्रभावी निस्तारण के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।
केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने कड़े निर्देश दिये कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित सभी लाभार्थीपरक योजनाओं का पूर्ण लाभ जनता को मिले, यह सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने यह निर्देश भी दिये कि किसी भी शिकायत का निस्तारण सात दिवस के भीतर प्रत्येक दशा में सुनिश्चित कराते हुये शिकायतकर्ता को अवगत कराया जाय। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि कार्यों में लापरवाही बरतने वालों अथवा भ्रष्टाचार में संलिप्त पाए जाने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।
राज्यमंत्री कौशल किशोर ने खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि संबंधित उपजिलाधिकारी एवं कृषि विभाग के अधिकारी खाद की उपलब्धता से सम्बंधित किसी प्रकार की शिकायत मिलने पर त्वरित रूप से आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित किया। उन्होंने मुख्यचिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि 16 नवम्बर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शिविर लगाकर स्वास्थ्य विभाग से सम्बंधित समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित कराएं।
पूर्ति निरीक्षक की शिकायत पर कार्यवाही करने हेतु भी निर्देश दिये। जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया गावों में विशेष शिविर आयोजित कराकर सभी पात्रों के राशन कार्ड निर्गत कराया जाना सुनिश्चित करें। विद्युत विभाग के जेई के विरुद्ध शिकायत पर कार्यवाही हेतु निर्देश दिये। राज्यमंत्री कौशल किशोर ने उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदार को निर्देश दिये कि तहसील में प्राप्त सभी प्रकार के आवेदनों का निस्तारण एक सप्ताह के भीतर निस्तारित कराया जाना सुनिश्चित करें। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत आवास आवंटन में संविदा पर तैनात जेई के विरुद्ध शिकायत प्राप्त होने पर उसके विरुद्ध विभागीय एवं विधिक कार्यवाही के तत्काल सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये।