सर्वेश कुमार
बम्होरी अवाहार संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी विकासखंड घिरोर अंतर्गत कल्हौर पंछा पर बहुउद्देशी प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति पर घंटो लाइन में लगने के बाद भी धक्का मुखी खाने के बाद किसानों को भी नहीं मिल सकी खाद जिसमें 80 वर्षीय बुजुर्ग भी कई शामिल थे। खाद की लालसा लगाए बैठे थे उसके बाद भी पूरा दिन बीतने के बाद भी खाद नहीं मिल सकी। पूरा दिन बीतने के बाद नाराज होकर किसान घर लौटे समिति सचिव सुशील कुमार की मनमानी द्वारा खाद वितरण की जा रही है। किसी को 50 ओवर ही किसी को एक भी बोरी नहीं मिल रही। खाद की कालाबाजारी खुलेआम की जा रही बड़े-बड़े किसानों को 50 100 बोरी दे दी जाती है एक दो बोरी वालों को दिन भर लाइन में लगना पड़ता है उसके बाद भी खाद नहीं मिलती। जिम्मेदार अधिकारी कुछ कहने को तैयार नहीं तो फिर किसकी मिली भगत से हो रही खाद की काला बाजारी जिले में किसानों को हो रही खाद की समस्या फिर भी नहीं मिल पा रही खाद रामप्रकाश जयनेश सुरेश चन्द्र संदीप कुमार आशू कुमार जनवेद सिंह अंकित राठौर आदि लोग मौजूद थे।