हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी के करहल थाना क्षेत्र की रहने वाली ज्योति यादव आजकल सोशल मीडिया और समाज में एक अलग पहचान बना चुकी हैं!? आज लोग उनके दीवाने हैं। महज 4 साल में Awpl में काम करने के बाद उनका रुतबा किसी मंत्री-विधायक से कम नहीं है। बल्कि VVIP में होता है।
ज्योति यादव ने बताया “मेरी AWPL की शुरुआत एक छोटे बाइक-स्कूटर से हुई थी! मेहनत के दम पर मैंने पहले एक फोर-व्हीलर कार KIA ली और आज 4 साल बाद ऑडी 4 से सफर कर रही हूं!!” उनकी ऑडी जहां भी जाती है, वहां लोगों की भीड़ लग जाती है, सेल्फी लेने वालों का तांता लग जाता है!? आखिर लोग उनके दीवाने क्यों हैं।
अब सिर्फ मैनपुरी ही नहीं, उत्तर प्रदेश की बात छोड़िए, पूरे भारत में ज्योति यादव AWPL नाम से मशहूर हो चुकी हैं!! उनके पिता किसान हैं, और वह खुद को एक किसान की बेटी कहने में गर्व महसूस करती हैं।
कैसे बनीं डायमंड लीडर
ज्योति यादव ने ब्रॉन्ज से डायमंड बनने तक का सफर कड़ी मेहनत और संघर्ष से तय किया है!! वह युवाओं को रोजगार के अवसर दे रही हैं, जिससे हजारों लोगों की ज़िंदगी बदल रही है।
उन्होंने समाज को दिखा दिया कि लड़की होना कमजोरी नहीं, ताकत है लोग कहते थे कि, “तुम लड़की होकर क्या कर सकती हो?” लेकिन ज्योति ने सोच लिया था कि, “जो लड़के नहीं कर पाए, वह मैं करके दिखाऊंगी।
AWPL कंपनी क्या है
AWPL (Asclepius Wellness Private Limited) एक भारतीय डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है, जो हेल्थकेयर, ब्यूटी प्रोडक्ट्स, आयुर्वेदिक हेल्थ सप्लीमेंट्स और कई ज़रूरी चीज़ों का निर्माण करती है!! इस कंपनी की शुरुआत 9 नवंबर 2014 को संजीव कुमार ने दिल्ली से ओर जयपुर से शुरुआत की थी। Awpl का हेड ऑफिस दिल्ली द्वारका सेक्टर 17 में है।
क्या आपको भी जुड़ना चाहिए
अगर आप भी AWPL (Multi-Level Marketing) या डायरेक्ट सेलिंग से पैसा कमाना चाहते हैं, तो AWPL एक अच्छा विकल्प हो सकता है!! लेकिन किसी भी कंपनी को जॉइन करने से पहले पूरी जानकारी लेना बहुत ज़रूरी है।
आज ज्योति यादव सिर्फ भारत में नहीं, बल्कि लंदन, दुबई, मलेशिया जैसे कई इंटरनेशनल टूर कर चुकी हैं उनकी पहचान सिर्फ एक डायरेक्ट सेलिंग लीडर की नहीं, बल्कि लाखों लोगों की प्रेरणा के रूप में हो चुकी है।
अब सवाल ये है क्या आप भी अपनी ज़िंदगी में कुछ बड़ा करना चाहते हैं।