पति के शक ने ली पत्नी की जान… तीन दिन तक लाश के साथ सोता रहा ?

संदेश महल आगरा समाचार


रील बनाने की शौकीन पत्नी पर अवैध संबंधों का शक इतना गहरा हुआ कि पति ने उसे बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। ई-रिक्शा चालक शक्ति ने रविवार सुबह पत्नी पार्वती उर्फ शिवानी की हत्या कर दी। उसने पहले पत्नी का मुंह कपड़े से कसकर बांध दिया, फिर चाकू से गला रेत दिया। यही नहीं, पत्नी की मौत पक्की करने के लिए उसने ब्लेड से उसकी दोनों कलाइयों की नसें भी काट दीं।
हत्या के बाद शक्ति तीन दिन तक शव के साथ घर में ही रहा। दिन में वह पड़ोसियों से सामान्य रूप से बातचीत करता रहा और रात को पत्नी के शव के पास सोता था। शव ठिकाने लगाने का मौका तलाश रहा था, लेकिन इसी बीच पत्नी की बहन गीता घर पहुंच गई और चारपाई पर पड़ा शव देखकर चिल्ला पड़ी। इसके बाद शक्ति मौके से फरार हो गया।

अनजान नंबरों से होती थी बातचीत, पति को हुआ शक

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पत्नी के फोन पर अक्सर अनजान नंबरों से मैसेज आते थे और वह कई बार फोन पर किसी से बातें करती थी। शक्ति को शक होने लगा कि उसकी पत्नी का किसी और से संबंध है। इसको लेकर अक्सर दोनों में झगड़े होते थे। करीब 20 दिन पहले भी झगड़ा कर पार्वती भोपाल चली गई थी। शक्ति उसे वहां से मना कर लाया, लेकिन कुछ दिनों बाद वह अपनी भतीजी के साथ कैला देवी के दर्शन के लिए चली गई, बिना उसे बताए।
इससे शक्ति और भड़क गया। वह पीछे-पीछे कैला देवी पहुंचा और पार्वती को वापस घर ले आया। इसके बाद शुक्रवार को दोनों के बीच फिर झगड़ा हुआ, लेकिन रविवार को विवाद इतना बढ़ गया कि शक्ति ने पत्नी को मारने की ठान ली।

पत्नी की हत्या के बाद पड़ोसी को बेचा मोबाइल, शराब पी और शव के पास सो गया

हत्या के बाद शक्ति ने अपनी पत्नी का मोबाइल पड़ोसी को बेच दिया और उससे मिले पैसे से शराब खरीदी। शराब पीने के बाद वह घर आया और लाश के पास ही जमीन पर सो गया।
तीन दिन तक उसने शव को ठिकाने लगाने की कोशिश की, लेकिन उसे मौका नहीं मिल सका। इसी दौरान मंगलवार को पत्नी की बहन गीता घर पहुंच गई। उसने पार्वती का शव देखा तो शोर मचा दिया। इसके बाद शक्ति वहां से भाग गया।

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना नाई की मंडी पुलिस ने आरोपी शक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।
डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि पति ने पत्नी की हत्या कर तीन दिन तक शव के साथ रहने की बात कबूली है। मामले की जांच जारी है और अगर परिवार के किसी अन्य सदस्य की संलिप्तता सामने आती है तो उन पर भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!