सूबे के मुख्यमंत्री ने खैराबाद के विकास पर जाहिर की खुशी

अनुज शुक्ल
सीतापुर संदेश महल
नगर पालिका खैराबाद में हुए विकास कार्यों की रिपोर्ट पालिका अध्यक्ष बेबी अभिषेक गुप्ता ने स्वयं मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत की। उन्होंने आगे की रूपरेखा भी बताई, जिसे सुनकर मुख्यमंत्री ने खुशी जाहिर करते हुए सराहना की और आने वाले विकास कार्यों के लिए पूर्ण सहायता देने का आश्वासन दिया। बताते चलें कि पालिका अध्यक्ष बेबी अभिषेक गुप्ता ने अपने 23 महीने के कार्यकाल में खैराबाद की दशा और दिशा को पूरी तरह बदल दिया है! वर्षों से जर्जर और टूटे-फूटे मार्गों पर चलना लोगों के लिए मुश्किल था,लेकिन अब नगर के सभी मोहल्लों में नए मार्गों का निर्माण हो चुका है! इसके साथ ही,अवैध कब्जों को हटाकर सड़कों का चौड़ीकरण भी किया गया है। पालिका प्रशासन ने वर्षों से नजूल भूमि पर कब्जा जमाए लोगों से करोड़ों की भूमि को खाली करवाकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है।शासन से अनुमति प्राप्त कर इस भूमि पर जनहित से जुड़े विकास कार्यों को धरातल पर उतारा जा रहा है। नगर में पहले कोई पार्क की सुविधा नहीं थी, लेकिन अब पनवड़िया वार्ड में 40 लाख रुपये की लागत से “अटल पार्क” लगभग बनकर तैयार है और जल्द ही जनता के लिए खोल दिया जाएगा! इसके अलावा, कटरा स्थित “इंदिरा पार्क” का भी कायाकल्प कर उसमें ओपन जिम की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
पालिका से लेकर थाने तक जाने वाली सड़क पर पथवे एवं तिरंगा लाइटिंग लगने से नगर की सुंदरता में चार चांद लग गए हैं।वहीं,सड़क किनारे रखी गुमटियों और वेंडर्स के लिए कुल्लन सराय में “वेंडिंग जोन” का निर्माण जल्द ही शुरू होगा, जिससे गरीब दुकानदारों को रोजगार का बेहतर अवसर मिलेगा।
इसके साथ ही, मुख्यमंत्री नगरोदय योजना के तहत “लालियापुर वार्ड” में 1.32 करोड़ रुपये की लागत से पार्क निर्माण की स्वीकृति मिल चुकी है, जिसका कार्य शीघ्र ही प्रारंभ किया जाएगा। नगर की साफ-सफाई के लिए डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने की व्यवस्था की गई है।गर्मी से राहत देने के लिए मुख्य मार्गों और मोहल्लों में आरओ मशीनें लगवाई गई हैं,जिससे लोगों को शुद्ध पेयजल की सुविधा मिल सके।वहीं,पुरानी और टूटी पाइप लाइनों की मरम्मत कराकर जल आपूर्ति को दुरुस्त किया गया है। पालिका अध्यक्ष और अध्यक्ष प्रतिनिधि की प्रदेश के मुख्यमंत्री से हुई विशेष मुलाकात से खैराबाद का मान और गौरव बढ़ा है। नगरवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
75 वर्षों बाद खैराबाद में कमल खिलाने के बाद,अब नगर के विकास की नई कहानी लिखी जा रही है। भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर नागरिक तक पहुंचाने के लिए पालिका अध्यक्ष निरंतर प्रयासरत हैं।

 

error: Content is protected !!