डायना का निधन शहीद स्मारक पर भावभीनी श्रद्धांजलि

बाराबंकी संदेश महल
पुलिस विभाग के डॉग स्क्वायड में ट्रैकर पद पर तैनात डायना (फीमेल) का स्वास्थ्य खराब होने के कारण निधन हो गया। उनके असामयिक निधन से पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई।
रिजर्व पुलिस लाइन्स स्थित शहीद स्मारक स्थल पर पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने डायना के पार्थिव शरीर पर श्रद्धासुमन अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉ.अखिलेश नारायण सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर सौरभ श्रीवास्तव, प्रतिसार निरीक्षक राजेश कुमार एवं डॉग हैंडलर हे.का.कपिल सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे।
डायना पुलिस डॉग स्क्वायड की एक कुशल सदस्य थीं और कई अहम मामलों में अपनी विशेष ट्रैकिंग क्षमता से महत्वपूर्ण योगदान दिया था। उनके निधन को पुलिस विभाग अपूरणीय क्षति मान रहा है।डायना की सेवाएं हमेशा याद रखी जाएंगी।

error: Content is protected !!