सीतापुर संदेश महल समाचार
सीतापुर में मंगलवार दोपहर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई,जब आबकारी निरीक्षक आलोक कुमार श्रीवास्तव ने खुद को गोली मार ली। उनकी हालत इतनी गंभीर थी कि उन्हें तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के शिवपुरी कॉलोनी की है,35 वर्षीय आलोक कुमार श्रीवास्तव ने आत्मघाती कदम उठा लिया। वह बांदा जनपद में तैनात थे,जबकि उनकी पत्नी अमृता श्रीवास्तव वहीं सहायक आबकारी आयुक्त के पद पर कार्यरत हैं। आलोक अपने परिवार के साथ बांदा की सिविल लाइन स्थित सरकारी कॉलोनी में रहते थे।उनके दो बच्चे—एक बेटा और एक बेटी—सीतापुर में पढ़ाई कर रहे थे। पति-पत्नी बारी-बारी से आठ-आठ दिन बच्चों के पास रहते थे।लेकिन अचानक ऐसा क्या हुआ कि आलोक को यह खौफनाक कदम उठाना पड़ा।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।