फिरोजाबाद पुलिस की बड़ी करवाई IPL पर सट्टा लगाने वाले तीन सट्टेबाज गिरफ्तार

 

हिमांशु यादव
फिरोजाबाद संदेश महल समाचार
फिरोजाबाद SSP सौरभ दीक्षित के निर्देशन पर पुलिस ने सट्टेबाजों पर कसी नकेल फिरोजाबाद में IPL पर सट्टा लगाने वाले तीन सट्टेबाज गिरफ्तार IPL मैच पर सट्टे की खायी-बाड़ी कर रहे थे तीनों आरोपी पकड़े गए सट्टेबाजों के पास से तीन मोबाइल फोन और 20 हजार की नकदी बरामद ईलू राठौर, चंदन गुप्ता और माधव यादव को बड़े लोगों का संरक्षण प्राप्त इसलिए बेखौफ होकर चला रहे थे सट्टेबाजी की दुकान एसओजी टीम और थाना दक्षिण पुलिस की संयुक्त कार्यवाही से बड़ी कार्यवाई।

error: Content is protected !!