रिपोर्ट
पंकज शाक्य
क्राइम रिपोर्टर मैनपुरी संदेश महल समाचार
कुरावली,मैनपुरी संदेश महल समाचार
मैनपुरी के थाना कुरावली पर तैनात इंस्पेक्टर शिवकुमार चौहान पिछले एक साल से कुरावली में तैनात है। इन्होंने अपने कार्यकाल में कई निर्दोष को जेल जाने से बचाया। वहीं किसी भी अपराधी को खुलेआम नहीं घूमने दिया। किसी भी गरीब को परेशान नहीं होने दिया। सदैव लोगों द्वारा दी गई सूचना पर पहुंचे और तत्काल कार्यवाही करते हुए दोषियों को सलाखों के पीछे भेजने का काम किया। वहीं कुरावली की जनता ने जब सुना कि थाना प्रभारी शिवकुमार चौहान का तबादला हो गया है। तो काफी संख्या में लोग उन्हें विदाई देने पहुंच गए और लोगों ने क्षेत्राधिकारी डीपी गौड़ समेत कुरावली की जनता ने विदाई दी। विदाई देने वालों में चेयरमैन प्रतिनिधि धर्मेन्द्र वर्मा उर्फ धम्मा, वरिष्ठ समाजसेवी आलोक
गुप्ता,अभिषेक चौहान, सुखदेव पाटिल, बॉबी, रामशरण राठौर, पिंटू गुप्ता छमियां, रत्नेश भदौरिया, शिशुपाल सिंह चौहान समेत तमाम गड़मान्य उपस्थित रहे।